सिकन्दर रजा ने बनाया 33 गेंद पर शतक

Saource:-ndtv.in

यह तहलका जिम्बाब्वे टीम ने मचाया है। उसने जाम्बिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 344 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाया. इस तरह उसने नेपाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कप्तान सिकंदर रजा ने शतक जमाया

Saource:-en.wikipedia.org

इससे पहले मंगोलिया के खिलाफ नेपाल ने 27 अक्टूबर 2023 को 314 रन बनाए थे हालांकि इस श्रेणी में भारत ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों का रिकॉर्ड खड़ा किया था

Saource:-Sikandar Raza (AP Photo

इस ऐतिहासिक स्कोर के बाद अपने बाल टीम का स्कोर दूसरे नंबर और भारतीय टीम का स्कोर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है T20 इतिहास में दूसरी बार स्कोर 300 के पार पहुंचा है

Saource:-ndtv.in

आईसीसी के T20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के तहत ग्रुप बी में जिंबॉब्वे और गाम्बिया के बीच मैच हुआ था इसमें जिंबॉब्वे ने 4 विकेट गंवाकर 344 रन बनाएं

Saource:-en.wikipedia.org

इस मैच में टीम की ओर से कुल 27 छक्के जिसमें कप्तान सिकंदर राजा ने टोटल 15 छक्के जड़े थे मैच में सिकंदर राजा ने 43 गेंद में 133 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी

हालांकि जिंबॉब्वे ने इस मैच को 290 रनों से जीत लिया हालांकि यहां भी सबसे बड़ी जीत का एतिहासिक रिकॉर्ड है इससे पहले नेपाल ने ही मंगोलिया को 273 रनों के अंतर से हराया था

Saource:-ndtv.in

लेकिन ऐसे रिकॉर्ड मैच में बनते रहते हैं और टूटे रहते हैं देखते हैं आगे क्या होता है?

Saource:-en.wikipedia.org