IND vs PAK:-जैसा कि आप जानते हैं कि IND vs PAK का विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड 2024 के फाइनल मुकाबला था जिसमें पाकिस्तान के शोएब मलिक की 41 रनों की तूफानी पारी के चलते 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने 156 रन बनाए थे जवाब में भारत में अंबाती रायडू के अर्धशतक की बदौलत 19.01 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए और पांच विकेट से भारत ने मैच 5 गेंदे शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया है
विश्व चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियनशिप ने पाकिस्तान के मैच को आखिरकार 5 विकेट से हरा ही दिया इसी के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है ग्रुप स्टेज में भारत को दो माचो में जीत मिली और चीन में हार मिली थी हालांकि बेहतर नेट रन रेट की वजह से युवराज सिंह की टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है टीम अंक की तालिका के नजरिए से देखे तो तालिका में चौथे स्थान पर रही वहीं पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज पर चार मैचो मैं जीत मिली और उसे एक मुकाबले में हर का सामना करना पड़ा
बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था पाकिस्तान ने शोएब मलिक की 41 रनों की पारी के साथ 20 ओवर में 6 विकेट गाकर 156 रन बनाए थे जवाब में उतरी भारतीय टीम ने अंबाती रायडू के अर्ध शतक की बदौलत 19.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 159 रन बना लिए थे मुकाबले में पांच गेंदे शेष रहते ही भारत ने अपनी जीत दर्ज कर ली थी
पाकिस्तान की पारी (IND vs PAK)
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत तो बहुत ही धीरे रही लेकिन कामरान अकमल और शरजील खान के बीच पहला विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी हुई जिसको अनुरीत सिंह ने तोड़ा उन्होंने शरजील को राहुल शुक्ला के हाथों में कैच कराया वह सिर्फ 12 रन ही बना सके इसके बाद मोर्चा कामरान और सोहेब मकसूद ने संभाल लिया दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 30 रनों की साझेदारी पूरी की मकसूद 12 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए
वहीं अकमल ने चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सबसे बड़ी पारी खेली उन्होंने 36 गेंद का सामना किया और तीन चाको की मदद से 41 रनों को अपनी टीम के लिए जोड़ा इस मैच में यूनुस खान ने साथ मिस्बाह उल हक ने 18 आमिर यामीन ने सात रन बनाए वहीं शाहिद अफरीदी और सोहेल तनवीर क्रमशः 4 और 19 रन बनाकर नाबाद रहे भारत के लिए अनुरोध सिंह ने तीन विकेट लिए और जबकि विनय कुमार पवन नेगी और इरफान पठान को एक-एक विकेट की सफलता मिली
भारत की पारी (IND vs PAK)
इन सबको मिलकर पाकिस्तान टीम ने 157 रनों का लक्ष्य भारत की टीम को दिया 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी भारतीय टीम की दमदार शुरुआत हुई वहीं पर रॉबिन उथप्पा और अंबाती राजू के बीच पहला विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी हुई जिसे आमिर ने तोड़ा उन्होंने उथप्पा को अपना शिकार बनाया वह सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए सुरेश रैना कुछ खास कमाल नहीं कर पाए वह चार रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए इसके बाद मोर्चा गुरकीरत सिंह मां ने संभाला
उन्होंने अंबाती रायडू के साथ तीसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की रायडू इस मुकाबले में अर्धशतक लगाने में कामयाब हो गए उन्होंने 166.66 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और दो छक्के लगाए वहीं पर मान ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए इसी मुकाबले में अगर यूसुफ पठान की बात की जाए तो उन्होंने तीसरा वहीं पर युवराज ने 15 रन और इरफान पठान ने पांच रन बनाकर नाबाद रहे यदि पाकिस्तान की तरफ से बात की जाए तो आमिर में दो विकेट चटकाए जबकि शाहिद, अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक को एक-एक विकेट मिला
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है (IND vs PAK)
भारत चैंपियन (IND vs PAK) : रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह।
पाकिस्तान चैंपियन (IND vs PAK) : कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान।