Allu Arjun: एक हफ्ते से पहले संध्या थियेटर में पुष्पा 2 2 के प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ के चलते इस घटना में 4 दिसंबर को 35 वर्षीॉ महिला रेवती की मृत्यु हो गई थी तथा उसके बेटे का अभी गंभीर रूप से चोट आने के बाद इलाज चल रहा है इसी मामले में सहायक आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस टीम अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) को हिरासत में लेने उनके घर पहुंची है वहां पर उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे अधिकारियों ने उसे पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले अपने वहां तक पहुंचाया
पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई या घटना 4 दिसंबर को हुई थी जिसमें अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ थिएटर में आए हुए थे वहां पर मौजूद लोगों की भीड़ ने कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश की जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई पतित तौर पर भेद को ठीक से नियंत्रित न किए जाने के कारण भगदड़ में एक महिला की मृत्यु सहित एक लड़का घायल हो गया जो की गंभीर रूप से है जिसका इलाज चल रहा है
इसको भी पढ़े:-
Pushpa 2 actor Allu Arjun arrested over Hyderabad stampede case
अनियंत्रित भीड़ के ऊपर लाठीचार्ज भी किया गया था इसमें पुलिस ने कहा था कि थिएटर प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के संबंध में कोई अतिरिक्त प्रावधान नहीं किया था और ना ही अभिनेताओं की टीम ने कोई अलग से प्रवेश या निकास की गुंजाइश रखी थी
हालांकि थिएटर प्रबंधक को उनके आगमन की जानकारी पहले से दी गई थी अधिकारियों ने इस घटना के संबंध में थिएटर के एक सहभागीदार सहित तीन व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की धारा 105 और 118(1) के अंतर्गत अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) और उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी
अर्जुन ने एफआईआर को रद्द करने के लिए एक याचिका भी दायर की थी और गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए अनुरोध किया था