India Womens Asia Cup 2024: दोस्तों भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप T202024 में अपनी फाइनल में जगह बना ली है अगर टीम इंडिया की बात की जाए तो हरमनप्रीत कौर के कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया है टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग में कमाल कर दिखाया इसके बाद यदि स्मृति मंधाना की बात की जाए तो यहां पर स्मृति मंधाना ने नाबार्ड और शतक मारा वहीं रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम इंडिया को साथ में सातवीं बार खिताब जीतने में मदद की
Womens Asia Cup 2024
यदि बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने बहुत ही बेकार प्रदर्शन किया जिसके चलते टीम इंडिया ने मैच गहरा ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया उसके लिए मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आई थी मंधना ने 39 गेंद का सामना करते हुए 55 रन बनाए उनके द्वारा 9 चौकी और एक छक्का लगाया गया जबकि शैफाली ने 28 किलो का सामना करते हुए 26 रन बनाए उन्होंने दो चौके लगाए थे
इसको भी पढ़े:-
- Attack on Donald Trump: भाषण दे रहे थे ट्रंप, तभी होने लगी फायरिंग, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने यूं बचाई जान
- IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
Womens Asia Cup 2024
बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट कंकर 80 रन ही बना पाए थे उसके लिए कप्तान निगरा सुल्तान ने 32 रनों की पाली खेली थी वहीं पर अगर शोरना अख्तर बात की जाए तो उन्होंने नाबार्ड 19 रन बनाए थे उन्होंने दो चौके लगाए थे इस दौरान टीम इंडिया की ओर से रेणुका और राधा के द्वारा घातक गेंदबाजी देखने को मिली इनके द्वारा तीन-तीन विकेट लिए गए दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर को एक-एक विकेट मिला
Womens Asia Cup 2024
यहीं पर अगर बात की जब वूमेन से एशिया कप में अभी तक टीम इंडिया का ही दबदबा देखने को मिला है भारतीय टीम ने सात बार या खिताब अपने नाम कर चुकी है वूमेंस टीम इंडिया ने चार बार वनडे एशिया कप जीता है वहीं पर इसके बाद तीन T20 एशिया कप भी अपने नाम किए हैं भारत ने 2004, 2005, इसके बाद 2012, 2016 और 2022 में यह किताब अपने नाम किया था अब एक बार फिर से टीम इंडिया किताब जीतने की और अग्रसर है
India’s women cricketers continue their global domination.
Congratulations for the superb win against Bangladesh in the semi final. Your talent, teamwork and commitment are exemplary. Best wishes for the final. #WomensAsiaCup2024 pic.twitter.com/lejg80QLbX
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) July 26, 2024